Suheldev Bharatiya Samaj Party Nandini Rajbhar: उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) की जनरल सेक्रेटरी नंदिनी राजभर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है. ये वारदात रविवार को हुई. पुलिस का कहना है कि मृतका के शरीर पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. माना जा रहा है कि चाकू से गोदकर हत्या हुई है.
नंदिनी राजभर की घर पर निर्मम हत्या
नंदिनी की उम्र महज 30 साल थी और वे दिघा मोहल्ले के रहने वाले अच्छे लाल की पत्नी थीं. जब ये घटना अंजाम दी गई तब नंदिनी घर में अकेली थीं. नंदिनी की सास उस समय काम से बाहर थीं. जब वे घर पर शाम 5 बजकर 30 मिनट पर लौटी तो उनको नंदिनी मृत स्थिति में मिली.
हत्या के पीछे जमीनी विवाद!
शुरुआत जांच से पता चला है कि नंदिनी की गर्दन और जबड़े पर कई चोटें लगी हैं. ये चोटें धारधार हथियार से लगी हैं. पुलिस का मानना है इसके पीछे जमीनी विवाद हो सकता है. इससे पहले नंदिनी के ससुर रेलवे ट्रैक पर 29 फरवरी को मृत पाए गए थे. संत कबीर नगर के एसपी सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.
Read More- आजमगढ़: पीएम मोदी ने लाइट हाउस प्रोजेक्ट का किया लोकार्पण
लगातार दी जा रही थी धमकियां
रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि नंदिनी को पिछले कुछ दिनों से अज्ञात लोगों द्वारा धमकी दी जा रही थी. पड़ोसियों का कहना है कि ये घटना दोपहर तीन से चार के बीच में हुई होगी. फिलहाल शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
नंदिनी अपनी पार्टी में सीनियर कार्यकर्ता के तौर पर काम कर रही थीं. इतना ही नहीं, पार्टी ने इनको उत्तर प्रदेश में महासचिव की पोस्ट भी दी थी. फिलहाल इस मामले से परिवार और पास-पड़ोस में कोहराम मच गया है.