भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रदेश में मिशन 80 का लक्ष्य रखा है, इसी लक्ष्य को साधने के लिए पीएम मोदी खुद चुनाव प्रचार में जुटे हैं। वह प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर बरेली और शाहजहांपुर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वहीं, शाहजहांपुर जिले को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।
कार्यक्रम के मुताबिक, पीएम मोदी दोपहर 02:45 बजे सैनिक पडाव, आलमपुर जाफराबाद बरेली में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। बाद में वह शाम 04:30 बजे मैदान बरेली मोड़, शाहजहांपुर में हुंकार भरेंगे। 18 वीं लोकसभा के लिए हो रहे संसदीय चुनाव में बरेली में 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।
रैली में भाग लेंगे बदायूं के 35 हजार लोग
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बरेली जिले के देवचरा में होने वाली जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए बदायूं के भाजपाईयों ने व्यापक स्तर पर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। बदायूं भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि बदायूं और आंवला लोकसभा की संयुक्त विशाल जनसभा में बदायूं के भाजपाई और समर्थक पहुंचेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता के मुताबिक, बदायूं लोकसभा से 500 बसें, 1000 चार पहिया कार, 1500 दो पहिया बाइकों के माध्यम से 35000 से ज़्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भाग लेंगे और उनकी जनसभा को सुनेंगे।
बदायूं में रहेगा रूट डायवर्जन
बरेली में 25 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के कार्यक्रम को लेकर बदायूं में रूट डायवर्जन कर दिया गया है। सुबह आठ बजे से जनसभा समाप्त होने तक बदायूं से बरेली जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास पटेल चौक से बिसौली, शाहाबाद, मिलक जिला रामपुर से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। वहीं, जनपद बदायूं से बरेली जाने वाले भारी वाहन जैसे रोडवेज बस, प्राइवेट बस दातागंज तिराहा से दातागंज, बेलाडंडी से फतेहगंज पूर्वी होते हुए जा सकेंगे।