राज्यसभा में हार के बाद अब समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की सीट के लिए जुटी हुई है। बता दें कि 2022 में लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के धमेंद्र यादव ने चुनाव लड़ा था और वो गुड्डू जमाली से 8 हजार वोटों से चुनाव हार गये थे। इससे पहले भी 2019 में अखिलेश यादव ने आजमगढ़ की सीट से चुनाव जीता था। बाद में अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा चुनाव के बाद आजमगढ़ की सीट से इस्तीफा दे दिया और बाद में 2022 के उपचुनाव में आजमगढ़ की सीट से हार गये थे।
बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के पहले ही बहुजन समाज के गुड्डू जमाली समाजवादी पार्टी में बुधवार को शामिल हो गये हैं। समाजवादी पार्टी के लखनऊ मुख्यालय में अखिलेश यादव और महासचिव शिवपाल यादव ने गुड्डू जमाली का स्वागत किया। गुड्डू जमाली ने बताया कि वे समाजवादी पार्टी में जुड़ने से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा अब मैं समाजवादी पार्टी में ही रहूंगा।
गुड्डू जमाली ने बताया कि वह 13 साल से बसपा में थे। गुड्डू जमाली दो बार विधायक भी रह चुके हैं। अखिलेश यादव ने बताया कि गुड्डू जमाली 2022 के चुनाव के पहले हमारे पास आये थे पर कुछ कारणवश हम साथ नही हो सकें। गुड्डू जमाली के पार्टी में शामिल होने से अखिलेश यादव बहुत खुश हैं। बताया जा रहा कि इस बार आजमगढ़ से अखिलेश यादव या धर्मेन्द्र यादव चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि विधानसभा का चुनाव आजमगढ़ के मुबारकपुर से बसपा से गुड्डू जमाली 2012 और 2017 में जीत चुके हैं। 13 सीटों पर होने वाले विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बना सकती है।