Lok sabha election 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कमर कस ली है। देश के गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह आज उत्तर प्रदेश की मुजफ्फरनगर और मुरादाबाद में मेगा रैली करेंगे। इससे पहले मुजफ्फरनगर के शाहपुर में शाह नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर सार्वजनिक बैठक करेंगे। इसके बाद मुरादाबाद के होटल में दोपहर तीन बजे लोकसभा को ग्रुप की बैठक लेंगे।
शाहपुर के राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में अमित शाह के साथ जयंत चौधरी भी नजर आएंगे दोनों एक साथ जनसभाएं करेंगे। हाल ही में मंच पर बोलते हुए जयंत चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तुलना चौधरी चरण सिंह से की थी। आज जयंत चौधरी किसानों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे।
इन तारीखों में होंगे लोकसभा चुनाव
साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होगा, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से हो रही है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए कार्यक्रम के अनुसार 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाएंगे, इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी।
भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए संजीव बालियानको तीसरी बार भी अपना प्रत्याशी घोषित किया है। संजीव बालियान का जन्म 23 जून 1972 को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव कुटबी में हुआ था।
संजीव बालियान को पढ़ाई के समय से ही राजनीति में रुचि रही है। वह एक अच्छे छात्र नेता भी रहे हैं। संजीव बालियान ने चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय हिसार से पशु चिकित्सा विज्ञान में BSc और एनिमल हसबेंडरी, MSc से डिग्री हासिल की थी।