BJP Central Election Committee Meeting: बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की शनिवार यानि आज दिल्ली में बैठक होगी। चुनाव समिति की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और ब्रजेश पाठक उपस्थित होंगे। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मशाला भी मौजूद रहेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद उत्तर प्रदेश की बाकी 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। साथ ही बैठक के दौरान सहयोगी दलों के कोटे की सीटें भी तय की जाएंगी।
यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय
इस बार बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ने का फैसला किया है। पार्टी ने यूपी की सभी 80 सीटों पर जीत का लक्ष्य तय किया है। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना चुनाव अभियान तेज कर दिया है। जहां एक ओर पीएम मोदी चुनावी सभाओं के जरिए प्रदेश को गरमाएंगे वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में चुनावी कमान मुख्य रूप से सीएम योगी संभालेंगे। योगी पांच दिन में 15 प्रबुद्ध सम्मेलनों के जरिए प्रबुद्ध वर्ग के बीच पार्टी की बात रखेंगे। पार्टी की ओर से इन प्रबुद्ध सम्मेलनों का कार्यक्रम तय हो गया है। फिलहाल पहले और दूसरे चरण में जिन सीटों पर चुनाव होना है, वहां प्रबुद्ध सम्मेलनों का कार्यक्रम जारी किया गया है। सीएम योगी 27 मार्च से 31 मार्च के बीच पांच जिलों की 15 लोकसभा सीटों पर प्रबुद्ध सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।
सीएम योगी का पांच दिन का कार्यक्रम
तारीख | जिले |
27 मार्च | मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद |
28 मार्च | बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद |
29 मार्च | शामली, मुजफ्फर नगर, सहारनपुर |
30 मार्च | बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर |
31 मार्च | बरेली, रामपुर, पीलीभीत |