लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने पीलीभीत सीट से प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट पर पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू को चुनावी मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा प्रमुख मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने अनीस अहमद खां फूल बाबू को पीलीभीत सीट से चुनावी मैदान में उतारने की घोषणा की।
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावो को लेकर तैयारियों में जुटी हैं। रविवार को बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की सुप्रीमों मायावती के निर्देश पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी राजकुमार गौतम ने अनीस अहमद खां फूल बाबू को पीलीभीत लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बसपा को लोकसभा चुनाव में जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया।
रविवार को शफी डिग्री कॉलेज में हुए सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी राजकुमार गौतम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पूर्व मंत्री अनीस अहमद खां फूल बाबू पर विश्वास जताते हुए पीलीभीत से उम्मीदवार घोषित किया है। उन्होंने कहा कि दलित, पिछड़े और मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर उम्मीदवार को भारी मत से जीतने के लिए जी जान लगा दें।
वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बसपा के वरिष्ठ नेता फूल बाबू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासन में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले बातें तो बहुत करते हैं। लेकिन, काम कुछ नहीं करते।
फूल बाबू ने कहा कि उत्तर प्रदेश का भरपूर विकास बसपा के ही शासनकाल में हो पाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में केवल एक ही सिद्धांत वाली पार्टी है और वह पार्टी बसपा है। बसपा जो कहती है, वह करती है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए अनीस अहमद खां ने कहा कि देश की मौजूदा सरकार धार्मिक मुद्दों को बढ़ावा दे रही है। होने वाला लोकसभा चुनाव बसपा के लिए खास है। जनता इस चुनाव के माध्यम से बसपा को सत्ता में लाएगी।