BSP Candidate List: बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी एक और लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें गोरखपुर, बस्ती समेत कुल 9 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम हैं। ये बसपा की चौथी लिस्ट है। इस लिस्ट में मायावती ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान को मैदान में उतारा है।
वहीं, बसपा ने एटा लोकसभा सीट से मो. इरफान, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर गौतम को प्रत्याशी बनाया है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा अकेले चुनाव लड़ रही है। हालांकि बीच-बीच में यह दावा भी किया जाता है कि बसपा किसी गठबंधन के साथ चुनाव लड़ सकती है। लेकिन मायावती ने हमेशा इससे इंकार किया है, जिसके बाद से ही यूपी में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को हाना है, जिसमें पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इनमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत शामिल है। वही, 4 जून को देशभर में काउंटिंग होगी।