Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में सरगर्मी देखने को मिल रही है। सीएम योगी इस बार के चुनाव में मिशन 80 के संकल्प को पूरा करने के लिए तैयारी में जुटे हैं। इसी बीच पीएम मोदी की मौजूदगी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को यानी आज यूपी के सहारनपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने भाजपा के स्थापना दिवस पर मां शाकुंभरी की पावन धरा पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही मतदाताओं से मतदान केंद्र तक जाने की अपील की।
दुनिया को विकास का मॉडल दे रहा है भारत
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा सहारनपुर उत्तर प्रदेश की नंबर वन लोकसभा सीट है। उन्होंने कहा कि ” हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने बदलते हुए भारत को देखा है। हम ऐसे भारत का दर्शन कर रहे हैं, जो दुनिया के अंदर वैश्विक मंच पर ग्लोबल लीडर और विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जाना जा रहा है। यह भारत दुनिया को विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रम का मॉडल दे रहा है। भारत का यह मॉडल नौजवानों को आजीविका की गारंटी और आस्था को सम्मान दे रहा है। पहले जिन मुद्दों पर चर्चा करने में लोग हिचकते थे, आज पीएम मोदी के नेतृत्व में उस कार्य को करने में भी कोई रूकावट नहीं आ रही है।”
आतंकवाद की चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा भारत
सीएम ने कहा कि दो दिन पहले ब्रिटेन ने जिक्र किया है कि 2021-22 में कैसे पाकिस्तान के अंदर चुन-चुनकर आतंकवादी मारे गए थे। कैसे उन्हें नष्ट किया गया था। ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट का स्रोत तो वही बता सकते हैं, लेकिन संदेश साफ है कि भ्रष्टाचार, अराजकता के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है। दुनिया ने माना है कि आतंकवाद चुनौती है। इससे मुक्ति मिलनी ही चाहिए। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में भारत इस चुनौती से निपटने के लिए दुनिया को नेतृत्व देगा।
वादे के आधार पर नहीं, विकास के आधार पर वोट दें
सीएम ने कहा कि “मोदी जी ने अमृतकाल में हमें विकसित भारत की संकल्पना दी है। जनता-जनार्दन का एक-एक वोट देश की तकदीर और तस्वीर बदलने में सहायक साबित हो सकती है। 2014 के बाद देश में लगातार हुआ परिवर्तन ही इसका आधार है। जाति-संप्रदाय, तुष्टिकरण या किसी वादे के आधार पर नहीं, बल्कि विकसित भारत की संकल्पना और भावी पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट दें। जिससे सभी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की संकल्पना को साकार होते हुए देखेंगे।”
सीएम ने कहा कि 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए पूरे देश से एक ही आवाज आ रही है-फिर एक बार मोदी सरकार। अबकी बार- 400 पार, इस आवाज के साथ हम सभी को जुड़ना है। सीएम ने हर मतदाताओं से मतदान केंद्र तक जाने की अपील की।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, योगी सरकार के मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, ब्रजेश सिंह, जसवंत सैनी, सहारनपुर से भाजपा प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा, सांसद व कैराना से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी आदि मौजूद रहे।