Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ताबड़तोड़ तैयारी में जुटी हुई है। कांग्रेस अब तक 232 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में खबर आ रही है कि कांग्रेस पार्टी ने मथुरा से मुकेश धनगर को टिकट दिया है। बता दें कि मुकेश धनगर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य हैं।
इससे पहले मथुरा में कांग्रेस की तरफ से बॉक्सर विजेन्द्र को प्रत्याशी बनाने का नाम चर्चा में था, लेकिन बॉक्सर विजेन्द्र बुधवार को भाजपा में शामिल हो गये। जिसके बाद धनगर से मुकेश के नाम का का ऐलान किया गया है। मथुरा में कांग्रेस की तरफ से मुकेश धनगर के सामने भाजपा से हेमा मालिनी चुनाव में उतर रहीं हैं।
हेमा मालिनी लगातार तीसरी बार मथुरा से चुनाव लड़ रहीं हैं और पिछले दो चुनाव में हेमा मालिनी भारी वोटों से जीत हासिल कर चुकीं हैं। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से महेश पाठक तीसरे स्थान पर रहे थे। बता दें कि कांग्रेस पार्टी को अभी प्रयागराज, रायबरेली, और अमेठी पर प्रत्याशियों का नाम घोषित करना बाकी है।