Congress UP Candidates: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीती 27 मार्च की रात को उम्मीदवारों की आठवी लिस्ट जारी कर दी। कांग्रेस द्वारा जारी इस लिस्ट में 14 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें 4 प्रत्याशी उत्तर प्रदेश के लिए है। उत्तर प्रदेश की इन सीटों के लिए कांग्रेस ने सीतापुर से नकुल दुबे, गाजियाबाद से डॉली शर्मा, महाराजगंज से वीरेन्द्र चौधरी और बुलंदशहर से शिवराम वाल्मीकि को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि इंडिया गठबंधन के तहत कांग्रेस को यूपी में 17 सीटे मिली हैं।
23 मार्च को जारी की थी 7वीं लिस्ट
कांग्रेस ने इससे पहले 23 मार्च को उत्तर प्रदेश के नौ प्रत्याशियों की घोषणा की थी। कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से अजय राय को खड़ा किया था। इसके अलावा पार्टी ने झांसी से प्रदीप जैन, अलावा देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बाराबंकी से तनुज पुनिया, अमरोहा से दानिश अली, कानपुर से आलोक मिश्र, सहारनपुर से इमरान मसूद, फतेहपुर से रामनाथ शिकरवार और बांसगांव से सदन प्रसाद को टिकट दिया था।
सिर्फ एक महिला प्रत्याशी को मिला टिकट
उत्तर प्रदेश के लिए कांग्रेस द्वारा जारी पहली लिस्ट में एक भी महिला उम्मीदवारों को मौका नहीं दिया गया था। लेकिन, पार्टी ने आठवीं लिस्ट में गाजियाबाद से डॉली शर्मा को टिकट दिया है। महिलाओं को पार्टी का टिकट न देने को लेकर कांग्रेस की जमकर आलोचना हो रही थी। क्योकि, कांग्रेस ने यह दावा किया था कि उदयपुर चिंतन शिविर में लिए गए फैसले के मुताबिक एससी, ओबीसी और महिलाओं को पार्टी का 50 प्रतिशत टिकट दिया जाएगा।
कांग्रेस द्वारा जारी इस लिस्ट में रायबरेली और अमेठी से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। सवाल उठ रहे कि आखिर कौन गांधी परिवार की इन पारंपरिक सीटों से चुनाव लड़ेगा। बता दें कि रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद रह चुकी हैं।