Lok Sabha Election 2024: यूपी में चुनाव की तैयारी जोरों-शोरों से चल रही है। चुनाव में कौन सी पार्टी की तरफ से किस-किस जिले से कौन-कौन से प्रत्याशी उतरेंगे वो भी लगभग तय हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि समाजवादी पार्टी की तरफ से मेरठ हापुड़ सीट से भानु प्रताप सिंह को जो टिकट मिला है। अब उस पर खतरा मंडरा है।
बता दें कि जब से भानु प्रताप सिंह को टिकट मिला है तब से उनके विरोध में प्रदर्शन किये जा रहे हैं। भानु प्रताप सिंह बुलंदशहर के रहने वाले हैं। वह चुनाव में ईवीएम से वोट न डालने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। ऐसे में मेरठ से टिकट मिल जाने से सोशल मीडिया पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। लोगो का कहना है कि जो ईवीएम से वोट डालने के लिए मना कर रहा है वो अपने लिए वोट कैसे माँगेगा। लोगो का कहना है कि जनता उन्हें नही जानती है।
मेरठ सीट के लिए इससे पहले पूर्व योगेश वर्मा, रफीक अंसारी, शाहिद मंजूर, अतुल प्रधान और भी कई लोगों के नाम लिस्ट में शामिल थे। इस बीच अखिलेश यादव ने भानु प्रताप को मेरठ से टिकट दे दिया।
बता दें कि बुधवार 27 मार्च को अखिलेश यादव ने बैठक बुलाई है। बैठक लखनऊ में है। बैठक में जिला महानगर कार्यकर्ताओं और सभी विधायकों को बुलाया गया है। ऐसे में अब देखना ये है कि मेरठ की सीट के लिए समाजवादी पार्टी अब अपने प्रत्याशी को बदलकर किस चेहरे को टिकट देगी।
भाजपा की तरफ से मेरठ की सीट के लिए रामायण मे राम का किरदार निभा रहे अभिनेता अरूण गोविल के नाम का ऐलान किया गया है।