Lok Sabha Election 2024 Exit Poll: लोकसभा चुनाव 2024 में किसकी होगी जीत? इस सवाल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। 1 जून को अंतिम चरण का मतदान संपन्न हो गया है। ऐसे में सबकी निगाहें इस बात पर टिकी है कि कौन बनेगा ‘किंग’? अगले पांच साल के लिए सत्ता किसके हाथ में होगी? किसकी बनेगी सरकार इसकी तस्वीर एग्जिट पोल के नतीजों में साफ हो गई है।
INDIA और NDA में कड़ा मुकाबला
अंतिम चरण में चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश और सात राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई है। आज शाम को एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। एग्जिट पोल का पहला आकड़ा शाम 6.30 के बाद जारी हुआ है। चुनाव आयोग 543 में से 542 सीटों के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। इस बार एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला होने वाला है।
एक बार फिर बाजी मारेगी BJP?
रिपब्लिक मैट्रिज और रिपब्लिक पीमारक्यू के एग्जिट पोल आंकड़ो के मुताबिक, इस बार लोकसभा चुनाव में किसकी सरकार बनने वाली है। इसकी तस्वीर साफ हो गई है। बता दें कि रिपब्लिक- पीएमएआर के एग्जिट पोल के अनुसार, लोकसभा चुनाव में NDA को 359 सीटें मिलने वाली हैं। वहीं, INDIA ब्लॉक 154 सीटें जीत सकती है, जबकि अन्य को 30 सीटें मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
एक बार फिर चलेगा ‘मोदी मैजिक’ ?
मैट्रिज एग्जिट पोल की मानें तो, NDA को 353-368 सीटें मिलने वाली है, जबकि INDIA को 118-133 ,सीटें बाकी अन्य को 43-48 सीटें जीतने का अनुमान है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को खत्म हो गई है। वहीं, 4 जून को चुनाव आयोग नतीजे घोषित करेगा।
एग्जिट पोल क्या है? (Lok Sabha Election 2024 Exit Poll)
दरअसल, एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। वोटिंग करके जैसे ही मतदाता पोलिंग बूथ से बाहर निकलते हैं तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं। वह मतदाता से वोटिंग को लेकर सवाल पूछते हैं। इसमें उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसको वोट दिया है? इस तरह से हर विधानसभा या लोकसभा के अलग-अलग पोलिंग बूथ से वोटर्स से सवाल पूछा जाता है। इसके बाद उन्हीं आंकड़ों के एक साथ किया जाता है, जिसके बाद अनुमान लगाया जाता है कि इस बार किसकी पार्टी बनेगी।