Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से शुरू वोटिंग शाम के छह बजे तक होनी है। मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को भी मिल रहा है। प्रदेश के सभी युवा, बड़े बुजुर्ग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बता दें, पहले चरण में पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है। आइए जानते हैं कि यूपी की आठ सीटों पर मतदाताओं ने कितने प्रतिशत वोट डाले हैं।
यूपी में शाम 5 बजे तक 57.54% मतदान
बिजनौर में 54.68%
कैराना में 58.68%
मुरादाबाद में 57.65%
मुजफ्फरनगर में 54.91%
नगीना में 58.05%
पीलीभीत में 60.23%
रामपुर में 52.42%
सहारनपुर में 63.29%
3 बजे का मतदान प्रतिशत, 47.44 फीसदी वोटिंग
बिजनौर- 45.70 प्रतिशत
कैराना- 48.92 प्रतिशत
मुरादाबाद- 46.28 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 45.18 प्रतिशत
नगीना- 48.15 प्रतिशत
पीलीभीत- 49.06 प्रतिशत
रामपुर- 42.77 प्रतिशत
सहारनपुर- 53.31 प्रतिशत
1 बजे का मतदान प्रतिशत
सहारनपुर- 42.32 प्रतिशत
कैराना- 37.92 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 34.51 प्रतिशत
बिजनौर- 36.08 प्रतिशत
नगीना (अ०जा०)- 38.28 प्रतिशत
मुरादाबाद- 35.25 प्रतिशत
रामपुर- 32.86 प्रतिशत
पीलीभीत- 38.51 प्रतिशत
11 बजे का मतदान प्रतिशत
बिजनौर- 25.50 प्रतिशत
कैराना- 25.89 प्रतिशत
मुरादाबाद- 23.35 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर- 22.62 प्रतिशत
नगीना- 26.89 प्रतिशत
पीलीभीत- 26.94 प्रतिशत
रामपुर- 20.71 प्रतिशत
सहारनपुर- 29.84 प्रतिशत
9 बजे का मतदान प्रतिशत 12.66%
सहारनपुर- 16.49%
कैराना- 12.45%
मुजफ्फरनगर- 11.31%
बिजनौर- 12.37%
नगीना(अ0जा0)- 13.91%
मुरादाबाद- 10.89%
रामपुर- 10.66%
पीलीभीत- 13.36 %
यूपी के 9 जिलों की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान के लिए 7689 मतदान केंद्र और 14849 मत देय स्थल बनाए गए हैं। पहले चरण के मतदान के लिए 60 कंपनी पीएसी, 220 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अलावा 6018 इंस्पेक्टर, 35750 कांस्टेबल और 24992 होमगार्ड तैनात किए गए हैं। पीलीभीत इंटरनेशनल बॉर्डर पर 11 बैरियर लगाए गए हैं। वहीं, इंटरस्टेट बॉर्डर पर 18 बैरियर लगाकर सघन चेकिंग और हर आने जाने वाले पर निगरानी रखी जा रही है।
इसके साथ ही 348 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 459 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 55 क्यूआरटी टीम तैनात की गई है। प्रदेश के सभी जनपदों में कुल 1824 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1470 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 459 क्यूआरटी टीम का गठन कर लगातार चेकिंग व प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी मुख्यालय पर बनाए गए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल और कंट्रोल रूम के जरिए हर जिले पर नजर रखी जा रही है।