Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: देश में लोकसभा चुनाव का महापर्व मनाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। इस चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 46.83 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक महाराजगंज सीट 51.16 प्रतिशत प्रतिशत और सबसे कम सलेमपुर 43.48 प्रतिशत निर्वाचन क्षेत्र में हुआ।
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बलिया – 43.54 प्रतिशत
बांसगांव – 43.71 प्रतिशत
देवरिया – 47.32 प्रतिशत
गाजीपुर – 46.13 प्रतिशत
घोसी – 44.82 प्रतिशत
गोरखपुर – 44.69 प्रतिशत
कुशीनगर – 48.33 प्रतिशत
महाराजगंज – 51.16 प्रतिशत
मिर्जापुर – 48.81 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज – 47.15 प्रतिशत
सलेमपुर – 43.48 प्रतिशत
वाराणसी – 48.38 प्रतिशत
दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बलिया में 38.04 प्रतिशत
बांसगांव में 37.74 प्रतिशत
देवरिया में 39.44 प्रतिशत
गाजीपुर में 38.75 प्रतिशत
घोसी में 38.30 प्रतिशत
गोरखपुर में 37.39 प्रतिशत
कुशीनगर में 40.22 प्रतिशत
महाराजगंज में 42.29 प्रतिशत
मिर्जापुर में 41.55 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज में 38.44 प्रतिशत
सलेमपुर में 37.49 प्रतिशत
वाराणसी में 39.25 प्रतिशत
सुबह11 बजे तक का मतदान प्रतिशत
महाराजगंज में 29.66 प्रतिशत
गोरखपुर में 26.64 प्रतिशत
कुशीनगर में 28.06 प्रतिशत
देवरिया में 28.10 प्रतिशत
बांसगाँव में 28.30 प्रतिशत
घोसी में 27.67 प्रतिशत
सलेमपुर में 27.94 प्रतिशत
बलिया में 27.81 प्रतिशत
गाजीपुर में 27.55 प्रतिशत
चन्दौली में 29.08 प्रतिशत
वाराणसी में 26.13 प्रतिशत
मिर्जापुर में 29.54 प्रतिशत
राबर्ट्सगंज में 28.09 प्रतिशत
सुबह 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत
बांसगांव में 10.37 प्रतिशत
देवरिया में 13.74 प्रतिशत
गाजीपुर में 13.32 प्रतिशत
घोसी में 10.32 प्रतिशत
गोरखपुर में 12.99 प्रतिशत
कुशीनगर में 13.50 प्रतिशत
महराजगंज में 14.44 प्रतिशत
मिर्जापुर में 14.93 प्रतिशत
रॉबर्ट्सगंज में 10.74 प्रतिशत
सलेमपुर में 13.39 प्रतिशत
वाराणसी में 12.66 प्रतिशत