Lok Sabha Election 2024 7th Phase Voting: देश में लोकसभा चुनाव का महापर्व मनाया जा रहा है। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। यूपी की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज शामिल हैं। इस चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। मतदान सुबह सात बजे शुरू होकर शाम छह बजे तक जारी रहेगा।
इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। गोरखपुर सीट पर भाजपा के रवि किशन, सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ के बीच मुकाबला है।
वोट डालने के बाद यूपी के सीएम योगी ने कहा, “यह लोकतंत्र का उत्सव है। आज उत्तर प्रदेश की 13 सीटों समेत 57 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने मुद्दे जनता के सामने रखे। मतदाताओं ने बहुत उत्साह दिखाया है, मैं उन सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं जो वोट डालने आए हैं। देशभर में हमें मिल रहे समर्थन को देखते हुए, हम कह सकते हैं कि 4 जून को जब नतीजे आएंगे तो युवाओं और देश के लिए काम करने वाली पार्टी सफल होगी। हमें विश्वास है कि 4 जून को फिर से मोदी सरकार बनेगी।”
सीएम योगी ने आगे कहा, “पीएम मोदी ने अपने 2.5 महीने के व्यस्त शेड्यूल में से कुछ समय निकाला है, हालांकि उनका पूरा जीवन भारत को समर्पित है। उन्होंने 10 साल तक भारत की सेवा की है और देश के कल्याण को सर्वोपरि मानकर दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी की यह आध्यात्मिक साधना राष्ट्र को समर्पित है, जो लोग भ्रष्टाचार और कदाचार में लिप्त हैं, वे इसका महत्व नहीं समझ सकते। इसे समझने के लिए भारत और भारत के सनातन मूल्यों में आस्था रखने की जरूरत है और हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि पीएम मोदी की साधना और भक्ति भी राष्ट्र आराधना का ही हिस्सा है और इसका लाभ भी देश को मिलेगा।”
वहीं, गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए वोट डालने के लिए गोरखपुर के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे। गोरखपुर सीट पर रवि किशन का मुकाबला सपा की काजल निषाद और बसपा के जावेद अशरफ से है।
भाजपा सांसद और उम्मीदवार रवि किशन और उनकी पत्नी प्रीति किशन ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद रवि किशन ने कहा, “मैंने विकसित भारत, राम राज्य और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए अपना वोट दिया है।”
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार अफ़ज़ाल अंसारी ने निर्वाचन क्षेत्र के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। अफ़ज़ाल अंसारी का मुक़ाबला भाजपा के पारस नाथ राय और बसपा के उमेश कुमार सिंह से है।
अफ़ज़ाल अंसारी ने लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “लोगों को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में भाग लेना चाहिए। लोगों को अपना वोट डालना चाहिए।”