Lok Sabha Election 2024: वाराणसी से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय और गोरखपुर से बीजेपी उम्मीदवार रवि किशन आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों सीटों पर सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। इन सीटों पर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 14 मई है।
रवि किशन ने कहा- सबकी नजर गोरखपुर सीट पर
इस बीच, गोरखपुर से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गुरुवार को एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे 10 मई को नामांकन दाखिल करने का मौका मिल रहा है। काशी के बाद गोरखपुर भाजपा के लिए अहम सीट है। सबकी नजर गोरखपुर सीट पर है।
अजय राय के सामने पीएम मोदी की चुनौती
कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे आज नामांकन दाखिल करने से पहले एक विशाल साइकिल रैली निकालेंगे। राय के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनौती होगी, जो लगातार दो बार से सांसद है। पीएम मोदी 13 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान बीजेपी के कई दिग्गज नेता भी वाराणसी में मौजूद रहेंगे। मोदी ने 2014 में यहां से पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ा था।
खास मुहूर्त में होगा पीएम मोदी का नामांकन
पीएम मोदी का नामांकन खास मुहूर्त में होगा। नामांकन के दिन पीएम मोदी रोड शो भी करेंगे। वे बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करेंगे। मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। उनका नामांकन 13 मई को बनारस कलेक्ट्रेट में दोपहर डेढ़ से ढाई बजे के बीच होना तय हुआ है।
बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के करेंगे दर्शन
पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ और बाबा काल भैरव का दर्शन करने के बाद पर्चा दाखिल करेंगे। पीएम मोदी के नामांकन में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री BHU से कचहरी तक रोड शो भी करेंगे।
चौथे चरण में 13 मई को होगा मतदान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर 13 मई को मतदान होगा। वहीं, पांचवें चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों पर 20 मई और छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों पर 25 मई को वोट डाले जाएंगे। सातवें और अंतिम चरण में 1 जून को मतदान होगा। नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।