Lok Sabha Election 2024: पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए प्रतिबद्ध चुनाव आयोग की नजर इस बार लोकसभा चुनाव में नकदी के लेनदेन पर भी है। लिहाजा इस बार चुनाव आयोग की तरफ से इसकी विशेष तैयारियां भी की गयी हैं। सभी जिले के अधिकारियों को इस बार जरूरी निर्देश दिये जा चुके हैं। चुनावी तारीखों का ऐलान होते ही जिला प्रशासन ने इसके लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी हैं।
आपको बता दें चुनावी खर्चे की निगरानी के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में तीन–तीन उड़नदस्ते और निगरानी टीम भी लगायी है। 80 हजार से ज्यादा कैश लेकर जाने पर आयोग की पैनी नजर रहेगी। जिला प्रशासन और पुलिस की टीमों के आपसी सहयोग से हर विधानसभा में कैश के निगरानी की व्यवस्था की गयी है।
जानकारी के मुताबिक, हर विधानसभा क्षेत्र में तीन-तीन उड़नदस्ते और निगरानी टीम रहेगी। टीम क्षेत्र में सक्रीय रहेगी और हर गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। कैश के अलावा विधानसभा वार बनाये गये ये दस्ते शराब और असामाजिक तत्वों के आवाजाही की भी निगरानी करेंगे।
इस दौरान अगर किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता के वाहन से 80 हजार से ज्यादा कैश, पोस्टर, निर्वाचन सामग्री या शराब मिलती है तो उसे जब्त कर कार्यवाई की जाएगी। इतना ही नहीं इसके अलावा 10 हजार से ज्यादा उपहार जैसे साड़ी, घड़ी और अन्य चीजों पर भी रोक है। अगर चेकिंग के दौरान ये उपहार किसी भी कार्यकर्ता के पास मिलते है तो उसे जब्त कर कार्यवाई की जायेगी।