Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के सियासी रण में अब लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एआईएमआईएम (AIMIM) और अपना दल (Apna Dal) ने भी आखिरकार ताल ठोक दी है। पीडीएम गठबंधन (PDM Alliance) ने अपने 7 उम्मीदवारों का एलान कर दिया है, जिन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा हुई है। उनमें बरेली, हाथरस, फिरोजाबाद, रायबरेली, फतेहपुर, भदोही और चंदौली का नाम शामिल है।
कौन कहां से प्रत्याशी?
दरअसल, समाजवादी पार्टी की विधायक और अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने अखिलेश यादव को झटका देते हुए इंडिया गठबंधन से रिश्ता खत्म कर दिया था। इसके बाद पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल कमेरावादी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन से हाथ मिला लिया, फिर दोनों ने साथ मिलकर यूपी में नया गठबंधन बनाया, जिसको पीडीएम नाम दिया गया है। इसमें प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्र उदय पार्टी भी शामिल है।
PDA से अलग बनाया PDM न्याय मोर्चा
इस नए गठबंधन को समाजवादी पार्टी के PDA यानी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक की काट की तौर पर देखा जा रहा है। दोनों ही नेताओं का कहना है कि मोर्चा दलित पिछड़े और मुसलमान का दमन करने वाली भाजपा सरकार के साथ ही विपक्ष के उन दलों के खिलाफ भी चुनाव लड़ेगा, जो सिर्फ वोट बैंक के लिए इन जातियों का अब तक शोषण करते आ रहे हैं। पल्लवी पटेल ने नए मोर्चे के एलान के बाद कहा कि फिलहाल पिछड़ा दलित और मुसलमान समाज का दमन हो रहा है। लेकिन प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी समाज वादी पार्टी के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे में PDA के लिए एक नए राजनीतिक विकल्प की जरूरत को देखते हुए PDM न्याय मोर्चा का गठन किया गया है।