Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पीलीभीत की धरती से बरेली मंडल में चुनावी शंखनाद करेंगे। पीएम मोदी आज मंगलवार को पीलीभीत में भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली में मौजूदा सांसद वरुण गांधी शामिल नहीं होंगे। कहा जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे।
पीएम मोदी की महारैली
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद वरुण गांधी का टिकट काटकर प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में पार्टी इस सीट पर चुनाव जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह 11 बजे शहर के ड्रमंड इंटर कॉलेज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां वह 65 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान वह 3 किलोमीटर का सफर कार से भी तय करेंगे। जिसकी तैयारी भी प्रशासन ने पूरी कर ली है।
रैली को लेकर प्रशासन अलर्ट
पीएम मोदी की जनसभा को लेकर प्रशासन ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली से एक घंटे पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच जाएंगे। वे रैली से पहले प्रबुद्ध वर्ग सम्मलेन को भी संबोधित करेंगे। वहीं, पीएम मोदी अपनी चुनावी जनसभा से न सिर्फ पीलीभीत बल्कि तराई के अन्य सीटों पर भी लोगों को साधने की कोशिश करेंगे।
जनता में उत्साह: जितिन प्रसाद
बता दें कि पीलीभीत के आसपास वाली सीटों में बरेली, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर और धौरहरा सीटें शामिल हैं। बीजेपी उम्मीदवार जितिन प्रसाद का कहना है कि पीएम मोदी की जनसभा को लेकर जनता में काफी उत्साह है। इसी को देखते हुए आज रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।