Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है। ऐसे में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्थित रेस्तरां और अस्पताल लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए खास ऑफर दे रहे हैं। यहां लोगों को मतदान करने पर रेस्तरां के बिल पर 20% की छूट मिलेगी और अस्पताल में फ्री बॉडी चेकअप करा सकेंगे। प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतम बुद्ध नगर में मतदाताओं की संख्या करीब 26 लाख है।
नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के मुताबिक, बुधवार तक लगभग दो दर्जन से अधिक रेस्तरां इसमें शामिल हो गए हैं। इस पहल का उद्देश्य गौतम बुद्ध नगर निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करना है। खाने के शौकीन लोगों के लिए यह बेहद खास ऑफर है। NRAI के मुताबिक, 26 और 27 अप्रैल को भाग लेने वाले रेस्तरां में मतदाता को केवल अपनी स्याही लगी उंगली दिखानी होगी। इसके अलावा मतदाता को किसी और प्रमाण की जरूरत नहीं है। स्याही लगी उंगली “लोकतंत्र छूट” का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त सबूत है।
एनआरएआई के अनुसार, ये रेस्तरां छूट दे रहे हैं:
- देसी वाइब्स
- काफ़िया
- आई सैक्ड न्यूटन
- डी वैलेंटिनो कैफे
- नोएडा सोशल
- गेटाफिक्स
- ओस्टेरिया
- चिका लोका
- एफ बार नोएडा
- ज़ीरो कोर्टयार्ड गार्डन गैलेरिया
- डर्टी रेबिट
- बेबी ड्रैगन
- ट्रिप्पी टकीला
- कैफ़े दिल्ली हाइट्स
- चिंग सिंह
- पासो नोएडा
- मोइरे कैफे और लाउंज
- बीयर कैफे
- स्काई बॉय स्वागत
- इम्परफेक्टो
- द पटियाला किचन
“वोट फॉर हेल्दी इंडिया”
वहीं, नोएडा के सेक्टर 137 में फेलिक्स हॉस्पिटल ने “वोट फॉर हेल्दी इंडिया” ऑफर पेश किया है, जहां मतदाता फुल बॉडी चेकअप पर 100 प्रतिशत की छूट पा सकते हैं। मतदाताओं को 6500 रुपए का फ्री चेकअप कराने के लिए अपना मतदान स्याही का निशान दिखाना होगा। फेलिक्स हॉस्पिटल के सीईओ और चेयरमैन डॉ. डीके गुप्ता के मुताबिक, यह ऑफर 26 से 30 अप्रैल तक जारी रहेगा।
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले चुनावों में, 2019 में 60.47 प्रतिशत, 2014 में 60.38 प्रतिशत और 2009 में 48 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन क्षेत्र लगातार राष्ट्रीय औसत से पीछे है, साल 2019 में 67.40 प्रतिशत, 2014 में 66 प्रतिशत और 2009 में 58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।