Lok Sabha Election 2024: रामायण मे राम का किरदार निभा रहे अरूण गोविल को भाजपा की तरफ से मेरठ से टिकट दिया गया है। टिकट मिलने के बाद अरूण गोविल चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुट गये हैं। ऐसे में मेरठ की चुनाव रैली में रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभा रहे सुनील लहरी और सीता का किरदार निभा रही दीपिका चिखलिया भी उनका साथ देंगी।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन उन्हें बुलाया गया था। अयोध्या में अरूण गोविल‚ सुनील लहरी‚ दीपिका चिखलिया तीनों साथ नजर आये थे और अब मेरठ में भी तीनों साथ ही नजर आयेंगे। मेरठ में 26 अप्रैल को मतदान होगा। रविवार को मेरठ में रैली करके पीएम मोदी ने 2024 चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी के साथ राजभर‚ जंयत और अनुप्रिया भी शामिल थे।
दीपिका चिखलिया ने बताया कि जिस दिन चुनाव के लिए अरूण गोविल के नाम का एलान किया गया था उस दौरान हम तीनों साथ ही थे और कार्यक्रम में गये हुए थे। दीपिका चिखलिया ने बताया कोरोना काल के दौरान हमारा शो दोबारा से टीवी पर प्रसारित किया और तब से हम तीनों कलाकार फेमस हो गये। अब किसी भी कार्यक्रम में हम तीनों को साथ ही बुलाया जाता है और हम साथ ही जाते हैं।
सुनील लहरी ने बताया कि वे अरूण गोविल के टिकट मिलने से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि जब अरूण गोविल के नाम का एलान किया गया तब हम साथ ही थे और मैंने उसी समय एक विडियो शूट किया और सोशल मिडिया पर उसे शेयर भी किया। सुनील लहरी ने कहा कि अब समय आ गया है अरूण गोविल रील राम से हटकर असली राम बनकर अपने शहर के लोगों के लिए कुछ करें।
बता दें कि अरूण गोविल के चुनाव प्रचार में सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया उनके साथ ही खड़े रहेंगे। हालांकि तारीख और समय अभी बताया नही गया है।