Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी इस दौड़ में शामिल हो गई हैं। साल 2024 लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के नामांकन के बाद बसपा की तरफ से भी रैलियों की शुरूआत कर दी गयी है। सूत्रों के मुताबिक, बसपा सुप्रीमों मायावती यूपी की 40 सीटों पर खुद ही चुनावी प्रचार करेंगी।
बता दें , बसपा की तरफ से यूपी में यह पहली रैली है। मायावती गुरुवार यानी आज इन्दौर के बेजोनबाग मैदान में चुनाव प्रचार करेंगी। इसके बाद मायावती 12 अप्रैल को उत्तराखंड के हरिद्वार में चुनाव प्रचार करेंगी। मायावती 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक 12 लोकसभा सीटों के लिए 10 रैलियां करेंगी, जिसमें 14 अप्रैल को सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में चुनाव प्रचार करेंगी।
मायावती लोकसभा चुनाव के पहले चरण की सीटों के लिए 15 अप्रैल को मुरादाबाद, रामपुर, 16 अप्रैल को नगीना, बिजनौर में चुनाव प्रचार करेंगी। दूसरे चरण की सीटों के लिए 21 अप्रैल को अमरोहा और मुरादाबाद में चुनाव प्रचार करेंगी। इसके बाद 22 अप्रैल को गाजियाबाद। जबकि 23 अप्रैल को मेरठ में चुनाव प्रचार करेंगी।