Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) पूरी ताकत झोंक रही है। पूरे देश में भाजपा धुआंधार प्रचार कर रही है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा (J. P. Nadda) सोमवार को रामपुर और बिजनौर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। बीजेपी नेताओं का कहना है कि जनसभा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
रामपुर में जेपी नड्डा की जनसभा
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी (J. P. Nadda) नड्डा दोपहर 12 बजे रामपुर पहुंचेंगे। यहां वह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। साथ ही रामपुर के मोदीपुर होटल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उसके बाद जेपी नड्डा बिजनौर रवाना हो जाएंगे। जहां वह एक और जनसभा को संबोधित करेंगे।
पहले चरण में होगा मतदान
बता दें कि, बिजनौर जिले की दोनों सीट बिजनौर-नगीना पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान किया जाएगा। इसी के चलते जेपी नड्डा नगीना से बीजेपी-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार ओमकुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चांदपुर और नगीना में जनसभाएं कर चुके हैं।