Lok Sabha Election 2024: साल 2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण और दूसरे चरण की वोटिंग हो चुकी है। चुनाव आयोग ने वोटिंग के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पहले चरण में 66.14% और दूसरे चरण में 66.71% वोटिंग हुई है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार वोटिंग बहुत कम हुई है। 2019 के हुए लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 69.04% जबकि दूसरे चरण में 69.06% मतदाताओं ने वोटिंग की थी।
पहले चरण में 102 और दूसरे चरण में 88 लोकसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। चुनाव आयोग के हिसाब से पहले चरण में 16.63 करोड़ लोग वोटिंग के योग्य थे, लेकिन करीब 11 करोड़ लोगों ने ही वोटिंग की थी। वहीं, दूसरे चरण के वोटिंग में 15.88 करोड़ लोगों में से करीब 10.06 करोड़ मतदाताओं ने ही वोटिंग की।
वही, आंकड़ों की बात करें तो 2019 कें चुनाव में 176 लोकसभा क्षेत्रों में हुए मतदानों की तुलना में 2024 कें 148 लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग की संख्या कम है, जिनमें से 124 ऐसे हैं जहां दो प्रतिशत से भी कम वोटिंग की गयी, वहीं 124 सीटों में से 57 पर पांच प्रतिशत से भी कम वोटिंग की गयी, जबकि 7 पर 10 प्रतिशत से भी कम वोटिंग की गई।
आंकड़ो के मुताबिक, पहले चरण के चुनाव में 66.07 % महिलाओं और 66.22% पुरूषों ने वोटिंग की, तो वहीं थर्ड जेंडर 31.32% मतदातों ने वोटिंग की है। वहीं, बात करें दूसरे चरण के वोटिंग में तो दूसरे चरण में 66.42 % महिलाओं और 66.99 % पुरूषों ने वोटिंग की है, और थर्ड जेंडर ने 24 मतदातों ने वोटिंग की है।
चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, सबसे कम वोटिंग मध्य प्रदेश की सात सीटों पर हुई। लोकसभा क्षेत्र के सीधी में 13 % वोटों की कमी हुई है, मध्य प्रदेश के रीवा में 10.09% में, जबकि मध्य प्रदेश के शहडोल में 10.01%, वहीं मध्य प्रदेश के खजुराहो में 11.31% कम वोट मिलें हैं। 2019 के तुलना में 25.02% वोटों की कमी देखी गई है, केरल के पथानामथिट्टा में 10.09 %वोटों की कमी पाई गई है।
2019 के चुनाव के मुकाबले 2024 में पहले और दूसरे चरण के चुनाव में करीब 3% कम वोटिंग हुई है। आंकड़ो के मुताबिक लक्षद्वीप, पुदुचेरी सिक्किम, अरूणाचल प्रदेश और तमिलनाडु में वोटिंग कम हुई है, पात्र मतदाताओं में बढ़ोतरी के कारण कुल मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है, वही नागालैंड, मिजोरम, उत्तराखंड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुल मतदाताओं मे कम बढ़ोतरी हुई, जबकि केंद्र शासित प्रदेशों और 11 राज्यों में सभी निर्वाचन क्षेत्रों में एक ही चरण में वोटिंग हुई है।