Nomination for the first phase of Lok Sabha elections: लोकसभा चुनाव की तारीख़ो के ऐलान के साथ राजनीतिक दलों की सियासी कुश्ती जारी है। इस बीच लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का आज से नामांकन शुरू हो गया है। यूपी के 8 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आज से होगा नामांकन शुरू हो गया है। प्रथम चरण में निर्वाचन के लिए 19 अप्रैल को मतदान करवाया जाएगा। जबकि नामांकन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से 3 बजे के मध्य होगी।
आपको बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ़ से चुनाव के लिए जारी किए शेड्यूल के मुताबिक़, चुनाव के पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में आज से नामांकन शुरू हो चुका है। 8 लोकसभा सीटों में 7 सामान्य 1 सीट SC आरक्षित है। पहले चरण के नामांकन करने की अंतिम तिथि 27 मार्च नामांकन पत्रों की जांच, 28 मार्च 30 मार्च को नाम वापसी की जा सकेगी। जेड प्रथम चरण के 8 लोकसभा क्षेत्रों में 1.43 करोड़ मतदाता हैं जिसके 76.23 लाख पुरूष 67.14 लाख महिलाएं, 824 थर्ड जेन्डर हैं। मतदान के लिए 7693 मतदान केन्द्र तथा 14842 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।
पहले चरण के लिए जिन सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन सीटों पर इससे पहले 2019 के चुनाव मे सपा ने दो मुरादाबाद और रामपुर से चुनाव जीता था। और भाजपा ने पीलीभीत कैराना मुजफ्फरनगर और बसपा ने नगीना सहारनपुर बिजनौर ने चुनाव जीता था। इस बार बसपा अलग चुनाव लड़ रही है और कांग्रेस और सपा साथ मिल कर चुनाव लड़ रहें है। जबकि और रालोद भाजपा में शामिल हो गये है। इससे पहले 2019 में रालोद सपा के मिलकर चुनाव लड़ रहें थे।