Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हर दल ने अपनी तरफ से पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी एक दिन में तीन-तीन जनसभाएं कर रहे हैं। अबकी बार 400 पार के टारगेट को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच पीएम मोदी के यूपी में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी अवध का केंद्र माने जाने वाली यूपी की औद्योगिक नगरी कानपुर में रोड शो कर सकते हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, पीएम के रोड शो को लेकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, कानपुर के जिलाध्यक्ष समेत बाकी अन्य नेताओं के साथ बैठक कर रोड शो का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रोड शो का रूट ऐसा रखा जा रहा है कि कानपुर के साथ-साथ अकबरपुर लोकसभा सीट को भी कवर किया जा सके। ताकि पीएम के रोड से बाकी अन्य इलाकों में ही बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। आपको बता दें , प्रधानमंत्री मोदी का 10 सालों में कानपुर में ये पहला रोड शो होगा, जिसको देखते हुए बीजेपी के स्थानीय नेताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है। जानकारों के मुताबिक, तीसरे चरण के 3 से 10 मई के बीच रोड शो को लेकर मंथन किया जा रहा है।
आपको बताते चले कि अब तक हुए दो चरणो में यूपी की 16 सीटों पर मतदान हो चुका है। जबकि कानपुर में चौथे चरण यानी 13 मई को मतदान होगा। चौथे चरण में कानपुर के साथ शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, उन्नाव, धौरहरा, इटावा, फर्रुखाबाद, कन्नौज और अकबरपुर में मतदान होगा। शायद यही वजह है कि चौथे चरण में होने वाले मतदान से पहले पीएम के रोड शो के जरिए बीजेपी 13 सीटों पर कमल खिलाने के प्रयास में लगी है।