Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पीएम मोदी 12 मई से चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर है। इसी दौरान एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं। आपको बता दें, जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगले साल पीएम मोदी सितंबर में 75 साल के हो जाएंगे। तो क्या पीएम मोदी रिटायर होंगे, बीजेपी बताएं कि उनका अगला पीएम कौन होगा?
केजरीवाल के इस बयान के बाद बीजेपी के नेताओं की ओर से कई बयान सामने आए हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने एक रैली में बोलते हुए कहा कि मेरे वारिस तो मेरे देशवासी हैं, आप सभी के अलावा मेरा इस दुनिया में कोई नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं आपके लिए विकसित भारत बनाना चाहता हूं। सभी विपक्षी पार्टियां जनता को लूटने में लगी हुई हैं। ये सभी अपने वारिसों के लिए बंगले और महल बना रहे हैं। अगर ये सभी अपने वारिसों के लिए महल और बंगले बना सकते है तो क्या मैं अपने वारिसों के लिए पक्के घर भी नहीं बना सकता हूं… इसी दौरान पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों की गिनती कराई।
पश्चिम बंगाल के बेरकपुर में बोलते हुए पीएम मोदी ने TMC और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस रैली में आई जनता की तस्वीरें बता रही हैं कि पश्चिम बंगाल का महौल इस बार कुछ अलग है। इस बार के बंगाल में कुछ अलग होने जा रहा है। टीएमसी और इंडी अलायंस की वजह से पूर्वी भारत पिछड़ा रह गया था, लेकिन मोदी आपके लिए विकास कर रहा है। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बंगाल के लोगों को 5 गारंटी भी दी। पीएम मोदी ने कहा- जब तक मोदी है, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा। पीएम मोदी की दूसरी गांरटी थी कि एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा। रैली में बोलते हुए पीएम मोदी ने तीसरी गांरटी दी थी जनता में तालियों की आवाज सुनाई थी। तीसरी गांरटी में उन्होंने भगवान राम का नाम लेते हुए कहा कि राम नवमी मनाने से भगवान राम की पूजा से कोई आपको रोक नहीं पाएगा। पीएम मोदी की चौथी गांरटी भी भगवान राम को लेकर ही थी। पीएम मोदी ने कहा- राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला कोई पलट नहीं पाएगा। इसी कड़ी में बोलते हुए पीएम मोदी ने पांचवी गारंटी दी और कहा कि सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।
रैली में पीएम मोदी ने टीएमसी और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी और कांग्रेस के इंडी अलायंस ने तुष्टीकरण और वोटबैंक की पोलिटिक्स के आगे घुटने टेक दिए हैं। पीएम ने टीएमसी के एमएलए के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि हम हिंदुओं को भागीरथी में बहा देंगें। अब आप ही सोचिए की इतनी हिम्मत, इतना साहस इन लोगों ने हिंदुओं को समझ क्या रखा है। इन लोगों ने हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया है।