Lok Sabha Elections: भारत में चुनावी सीजन चल रहा है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यूपी में धाक जमाने के लिए अपनी कमर कस ली है। वे आज और कल उत्तर प्रदेश की सात लोकसभा सीटों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। प्रचार का मकसद चौथे व पांचवें चरण के उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाना है। भाजपा की ओर से शनिवार को कानपुर और अकबरपुर सीट के लिए प्रचार किया जाएगा ।
उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चौथे और पांचवें चरण के उम्मीदवारों को सपोर्ट करने के लिए उत्तर प्रदेश का मोर्चा संभालेंगे। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री 2 दिनों तक यूपी में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के तय कार्यक्रम के मुताबिक, शनिवार को सबसे पहले पीएम अकबरपुर लोकसभा के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, फिर खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे। रविवार को प्रधानमंत्री इटावा में चुनाव प्रचार करेंगे।
रविवार को यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम भरथना विधानसभा क्षेत्र में इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीट के बीजेपी उम्मीदवारों के लिए जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे। वहीं, शाम को प्रधानमंत्री श्रीरामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंचेंगे। इसके अलावा सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो भी करेंगे।