Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को तीन दिग्गज नेता चुनावी रैली करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बसपा सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में जिले में चुनावी रैली करेंगे।
मेरठ में सीएम योगी का चौथा चुनावी दौरा
कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से भैसाली ग्राउंड में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से वह कार द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सीएम की चुनावी रैली पुरानी दिल्ली चुंगी से करीब चार बजे शुरू होगी। रैली यहां से शारदा रोड, देहली गेट चौराहा, कबाड़ी बाजार, अनाज मंडी, वैली बाजार होते हुए लाला बाजार चौराहा पर खत्म होगी। जिले में योगी आदित्यनाथ का यह चौथा चुनावी दौरा होगा। सीएम की सुरक्षा के लिए कड़े प्रबंध किए गए हैं। जगह-जगह घरों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
मायावती-अखिलेश भी चुनावी रण में उतरे
वहीं, बसपा सुप्रीमों मायावती हापुड़ रोड पर अल्लीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। यहां से वह बसपा प्रत्याशी देवव्रत त्यागी के लिए वोट मांगेंगी। बता दें, मेरठ में बसपा सुप्रीमों की यह पहली जनसभा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जनपद के हर्रा नगर पंचायत में बागपत लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा की चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इससे पहले सपा मुखिया ने हापुड़ रोड पर मेरठ-हापुड़ लोकसभा की प्रत्याशी पूर्व महापौर सुनीता वर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था।
बीजेपी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे रामायण के राम?
प्रदेश में इस बार का चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। सभी राजनीतिक पार्टियां सत्ता में आने के लिए चुनावी रैलियों में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी की 80 सीटों पर जीत का दावा करते हुए “80 बनेगा आधार, इस बार 400 पार” का नारा दिया है। वहीं सपा, बसपा और कांग्रेस भी सत्ता में आने को बेताब हैं। भाजपा ने रामायण में भगवान राम का रोल प्ले करने वाले अरूण गोविल को मेरठ के चुनावी रण में उतारा है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या वह बीजेपी की उम्मीदों पर खरा उतर पाएंगे।
बता दें, पिछले 15 सालों से यानी 2009 से मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार है। साल 2009 में भाजपा ने इस सीट से राजेंद्र अग्रवाल को चुनावी मैदान में उतारा था। इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब के बीच कांटे की टक्कर थी। जिसमें बीजेपी के राजेंद्र अग्रवाल ने 586,184 वोट हासिल करके बाजी मार ली थी। 2009 से 2024 तक मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा का कब्जा है, इस बार के लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा एक बार फिर से भगवा फहराने की कोशिश कर रही है।
बता दें, मेरठ लोकसभा सीट के अंदर पांच विधानसभा सीट आती है। इनमें हापुड़, किठौर, मेरठ शहर, मेरठ कैंट, मेरठ दक्षिण शामिल है।
जानें मेरठ में किस समुदाय के वोटर्स सबसे अधिक
जाति के आधार पर वोटों की गणना की जाए तो 2019 के आंकड़ों के मुताबिक, मेरठ में 5 लाख 64 हजार मुस्लिम जनसंख्या है। इसके अलावा जिले में जाटों की संख्या भी अच्छा प्रभाव रखती है। यहां जाटों की संख्या तकरीबन 3 लाख 14 हजार 788 है। वहीं बाल्मीकि समाज की संख्या यहां 58,700 है। ब्राह्मण समाज की बात की जाए तो यहां ब्राह्मण समाज की आबादी एक लाख 18 हजार, वैश्य 1 लाख 83 हजार और त्यागी समाज के लोगों की संख्या 41 हजार है। मेरठ लोकसभा सीट पर पिछड़े वर्गों में जाटों की आबादी तकरीबन एक लाख 30 हजार है। वहीं, गुर्जर समुदाय के लोगों की आबादी करीब 56,300 है।
सभी पार्टी के दिग्गज चुनावों में अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए भरसक कोशिश कर रहे हैं, अब देखना ये है कि बीजेपी फिर से इस सीट पर भगवा फहरा पाएगी या विपक्षी दल बीजेपी के वोटों पर सेंध मारकर इस सीट पर भाजपा को हराकर इतिहास रचेगी।