आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों ने अपनी अपनी तरफ़ से तैयारियों शुरू कर दी हैं। एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अब की बार NDA 400 पार का नारा दिया है तो वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के ज़रिए आम जनता के बीच कांग्रेस की पैठ मज़बूत करने की कोशिश कर रहे है। सियासी माहौल के बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया ने लोकसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है ।
समाजवादी पार्टी इसके पहले 16 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर चुकी है। जिसमे मुज़फ़्फ़रनगर से हरेंद्र मलिक, आवला से नीरज मौर्य, शाहजंहापुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलाल गंज से आर के चौधरी, प्रतापगढ़ से एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, चंदौली से वीरेंद्र सिंह और ग़ाज़ीपुर सीट से मुख़्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी को भी टिकट दिया गया है।
हालाँकि इन सबके बीच सपा और कांग्रेस के बीच सीटो की शेयरिंग को लेकर फँसे पेच के चलते अभी कई सीटों पर स्थिति साफ़ नहीं हो पायी है। उधर बिना सीट शेयरिंग का फार्मूला सेट हुए अखिलेश यादव ने भी राहुल गाँधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा में शामिल होने से इंकार कर दिया है।