Social media influencers will campaign for political parties: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ राजनीतिक दलों की सियासी कुश्ती भी तेज हो गयी है। जिताऊ और टिकाऊ प्रत्याशियों के लिए महामंथन के साथ ही राजनीतिक दलों की तरफ चुनाव प्रचार की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। लेकिन इस बार के चुनाव में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की भी चांदी होती दिखाई दे रही है।
सूत्रों की मानें तो देश के सबसे बड़े चुनावी उत्सव की तैयारियां शुरू होने के साथ ही राजनीतिक दल मतदाताओं पर मनोविज्ञान पर असर डालने के लिए व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग मंच और इन्फ्लूएंसर का सहारा लेने की रणनीति बना रहे हैं। यानी की चुनावी मौसम में अपनी रील के जरिये रातों-रात मशहूर हुए सोशल मीडिया के चेहरे अब राजनीतिक दलों का प्रचार करते हुए वोट डालने की अपील करते हुए नजर आयेंगे। पिछले दिनों पीएम मोदी की तरफ से क्रिएटर्स अवार्ड के जरिये देश के कई जाने माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को सम्मानित किया गया था।
अब चुनावी मौसम में यही चेहरे राजनीतिक दलों के लिए वोट की अपील करते नजर आयेंगे। बीजेपी व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री की ओर से पत्र भेजकर मतदाताओं से जुड़ने का प्रयास कर रही है। साथ ही मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान करते हुए फीडबैक ले रही है। इस बीच बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के सूत्रों ने ये बात स्वीकारी है कि इस बार रैलियों, रोडशो और जनसभाओं के जरिये चुनाव प्रचार के अलावा सोशल मीडिया के जरिये ज्यादा से ज्यादा चुनाव प्रचार की तैयारी है। इसके लिए सोशल मीडिया पर पहले से एक्टिव हैंडल और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के जरिये युवाओं तक अपनी बात पहुंचाने कीरणनीति बनायी जा रही है।
इस मामले में बीजेपी कांग्रेस के आगे चल रही है क्योंकि बीजेपी आईटी सेल ने इसे लेकर पहले से ही अपनी तैयारी शुरू कर दी थी। यहां तक कि इसके लिए आईटी सेल कीतरफ से राज्यों की अलग-अलग राजनीतिक समीकरण को देखते हुए अलग-अलग फेज में अबकी बार एनडीए 400 पार के नारे को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाने की तैयारी भी कर ली गयी है।