Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी देखने को मिल रही है। आगामी चुनाव के लिए सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक ओर लिस्ट जारी कर दी है।
आगामी लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही समय रह गया है। इसी बीच सपा ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की एक ओर लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। सपा ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह उर्फ पिंटू सैंथवार को चुनावी मैदान में उतारा है।
बता दें, इंडिया गठबंधन के तहत यूपी में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से 63 सीटों पर समाजवादी पार्टी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं वहीं, 17 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। समाजवादी पार्टी 50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। हालांकि, 8 सीटों पर प्रत्याशियों की बदली भी की जा चुकी है।