Lok Sabha Election 2024: देशभर में लोकतंत्र का महापर्व मनाया जा रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियों से लेकर चुनाव आयोग और प्रशासन ने कमर कसी हुई है। इस बीच, लखनऊ जिलाधिकारी की ओर से चुनाव के मद्देनजर शराब की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
दरअसल, प्रदेश में चौथे और पांचवें चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने लखनऊ के आस-पास के जिलों में शराब और बियर की दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक, मतदान से 48 घंटे पहले शराब की दुकानें बंद रहेंगी। लखनऊ की सीमा से सटे 8 किलोमीटर तक शराब और भांग आदि की बिक्री पर रोक रहेगी।
लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का कहना है कि 11 से 13 तारीख और 18 से 20 तारीख को मतदान के खत्म होने तक शराब की बिक्री नहीं होगी। यदि कोई इसका उल्लघंन करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें, यूपी में पहले और दूसरे चरण का मतदान सकुशल संपन्न हो गया है। प्रदेश में 7 मई को तीसरे चरण की 12 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। जिन सीटों पर वोटिंग होनी है, उनमें मुरादाबाद, संभल, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, कासगंज, बदायूं और बरेली शामिल हैं। वहीं, 13 मई को चौथे चरण में यूपी के शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव, एटा, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कन्नौज और बहराइच जिले में मतदान होना है। प्रदेश में 20 मई को पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है।