Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में इन दिनों सियासी माहौल पूरी तरह से गर्म है। लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए राजनीतिक दलों के नेता लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के बाद अब चुनावी मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उतर आए हैं। आज वह बुलंदशहर-सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि मुजफ्फरनगर में जयंत चौधरी दलित सम्मेलन करेंगे।
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी जीत पक्की करने के लिए भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता के बीच जा रही है। इसी कड़ी में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज बुधवार उत्तर प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। दोपहर साढ़े बारह बजे के करीब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुलंदशहर के जहांगीराबाद पहुंचेंगे और जनसभा करेंगे। इससे पहले सहारनपुर के बेहट में भी वह जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके अलावा राजनाथ सिंह संभल में रहेंगे। यहां वह बीजेपी उम्मीदवार परमेश्वर लाल सैनी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, रक्षा मंत्री की जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटे, जिसके लिए घर-घर जाकर वह लोगों से जनसभा में आने की अपील कर रहे हैं।
बता दें कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के सरधना विधानसभा क्षेत्र में ठाकुर चौबीसी के रार्धना गांव में आज दोपहर 2.40 बजे पहुंचेंगे। इस दौरान जवाहर इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे।