Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर अब कुछ ही दिन बचे है। ऐसे में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के एनडीए गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में ज्यादातर सीटों पर अपने प्रत्याशियों को एलान कर दिया है। लेकिन अब भी 12 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। इनमें प्रयागराज रीजन की चार लोकसभा सीटें भी शामिल है। खबरें है कि इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के कारण देरी हो रही है। दावा है कि प्रयागराज की फूलपुर सीट को लेकर बीजेपी और अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल एस जिद पर अड़े हुए हैं।
दरअसल, अपना दल एस को 2014 और 2019 के चुनाव में समझौते में दो-दो सीटें ही मिली थी। 2019 में पार्टी ने मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज सीट पर चुनाव लड़ा था। लेकिन इस बार पार्टी रॉबर्ट्सगंज के बदले प्रयागराज की फूलपुर सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है। उनका कहना है कि फूलपुर अपना दल के संस्थापक की कर्मभूमि है। इसी जगह ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई थी। जबकि बीजेपी ये सीट किसी और देने के मूड में नहीं है।
वहीं, बीजेपी अपना दल एस को रॉबर्ट्सगंज के बजाए कौशांबी की सुरक्षित सीट देने की बात कही थी। जिसे पार्टी ने ठुकरा दिया था। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी चाहती है कि बीजेपी अगर उसे फूलपुर सीट नहीं दे रही है, तो प्रयागराज की ही इलाहाबाद सीट समझौते में दे दी जाए। लेकिन यहां से भाजपा की रीता बहुगुणा जोशी सांसद है। बता दें कि,2014 में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने फूलपुर सीट पर पहली बार जीत हासिल की थी। बीजेपी के कमल को यहां पर खिलाया था। इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी की ही केशरी देवी पटेल 2019 में यहां से सांसद चुनी गई थीं।