उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ आज कठुआ में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार को सुबह 11 बजे जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में इस जनसभा का आयोजन किया गया है। शहर में सभा से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एनएसजी कमांडो और जम्मू पुलिस के जवानों ने सुरक्षा की कमान संभाल रखी है। योगी आदित्यनाथ के पहुंचने से पहले मंगलवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में दो बार रिहर्सल भी की गई। अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार, योगी आदित्यनाथ बुधवार की सुबह जम्मू एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से कठुआ पुलिस लाइन में जाएंगे और फिर जनसभा को संबोधित करने के लिए जम्मू रवाना हो जाएंगे।
जम्मू कश्मीर की बात करें तो यहां पर पांच सीटों के लिए पांच चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल में उधमपुर सीट पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को जम्मू में वोटिंग होगी। तीसरे चरण में 7 मई को अनंतनाग में वोटिंग होगी। तो वहीं, चौथे चरण में 13 मई को श्रीनगर की सीट पर वोटिंग होगी। वहीं, पांचवें चरण में 20 मई को बारामुला की सीट पर वोटिंग होगी।