Ayodhya Former MLA Tej Narayan Challange Deputy CM Brajesh Pathak: अयोध्या से पूर्व विधायक और सपा सरकार में मंत्री रहे तेज नारायण उर्फ पवन पांडे ने यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को बड़ा चैलेंज दे दिया है। उन्होंने कहा कि अगर आपकी जनता के बीच लोकप्रियता है, तो लोकसभा चुनाव लड़कर दिखाएं, जहां से आप चुनाव लड़ेंगे, वहीं से मैं भी चुनाव लड़ूंगा और आपकी जमानत जब्त होगी। पवन पांडे का यह बयान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के उस बयान के बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव और शिवपाल यादव लोकसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं, इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
पवन पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पर साधा निशाना
तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय ने कहा “उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक लगातार अनर्गल प्रलाप करते हैं। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के खिलाफ गलत बयान बाजी करते हैं। तेज नारायण ने डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी में कौन कहां से चुनाव लड़ेगा कौन विधानसभा लड़ेगा, कौन लोकसभा लड़ेगा, कौन एमएलसी चुवाव लड़ेगा यह तय करने का अधिकार बृजेश पाठक जी का नहीं है। सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए लगातार यह परेशान रहते हैं। स्वास्थ्य महकमा तो संभल नहीं रहा है। अस्पताल में कालाबाजारी हो रही है, मरीजों की जाने जा रही हैं, एंबुलेंस में ड्राइवर नहीं है, अस्पतालों में धनउगाही हो रही है तो अपना विभाग तो संभाल नहीं पा रहे हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का प्रलाप करते है।”
तेज नारायण ने बृजेश पाठक को चैलेंज दिया चैलेंज
वहीं, तेज नारायण उर्फ पवन पाण्डेय ने उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को चैलेंज दिया। उन्होंने कहा कि “मैं उप मुख्यमंत्री बृजेश जी को चुनौती देता हूं, अगर आपके अंदर नैतिकता है, आप ईमानदार मंत्री हैं और जनता आपको मानती है तो चुनाव लड़िए। आप जहां से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, मैं भी वहीं से चुनाव लडूंगा।