झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी ने अपनी पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की विधायक सीता सोरेन आज यानि मंगलवार को पार्टी को अलविदा कहा और भाजपा में शामिल हो गई। सीता सोरेन दुमका की जामा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रह चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद से ही वो नाराज हैं क्योंकि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया है।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सीता सोरेन ने कहा, ”उन्होंने 14 साल झामुमो के लिए काम किया है। लेकिन, पार्टी उन्हें कभी भी वो सम्मान नहीं दे पाई, जिसकी वो हकदार थीं। यही वजह है कि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला लिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह पर पूरा भरोसा है। झारखंड में बदलाव की जरूरत है।”
जेएमएम ने इस खबर पर हैरानी जताते हुए कहा कि उन्हें सीता सोरेन के बीजेपी ज्वाइंन करने के बारे में कुछ भी नहीं पता था। तो वहीं, सांसद महुआ माजी ने उनके बीजेपी में शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। महुआ माजी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी अभी संकट के दौर से गुजर रही है। पार्टी के थोड़ा धैर्य तो रखना चाहिए। हाल ही में नोट फॉर वोट के बदले केस में उनका नाम आया था। इस मामले की जांच भी चल रही है।