Dimple Yadav Targets BJP: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से प्रत्याशी डिंपल यादव ने मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनका मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह से है। मैनपुरी में तीसरे चरण में यानी 7 मई को मतदान होगा।
‘युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही सरकार‘
डिंपल यादव ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि देश की जनता लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि आज देश पर 1.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार के पास राजस्व नहीं है। वे युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे हैं। इसलिए इस बार बहुत सारे मुद्दे हैं।
मुलायम सिंह यादव के स्मारक पर अर्पित की पुष्पांजलि
इससे पहले, डिंपल यादव ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को इटावा के सैफई में उनके स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे मैनपुरी की जनता पर भरोसा है। वे चुनाव में मेरा समर्थन करेंगे।
‘मुझे मैनपुरी की जनता का मिलेगा आशीर्वाद‘
नामांकन दाखिल करने से पहले डिंपल यादव ने कहा कि मैं दुर्गा अष्टमी के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देना चाहती हूं।
मुझे विश्वास है कि मां दुर्गा के आशीर्वाद के साथ-साथ मुझे मैनपुरी की जनता का भी आशीर्वाद और समर्थन मिलेगा।
‘राष्ट्र प्रथम’ अमेरिका का नारा है; अखिलेश यादव
मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अमेरिका की नकल कर रही है। ‘राष्ट्र प्रथम’ अमेरिका का नारा है। मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) कभी अमेरिका नहीं गए। अमेरिका के कई राज्यों में लैपटॉप वितरण कार्यक्रम चल रहे हैं, क्योंकि गरीब बच्चे लैपटॉप नहीं खरीद सकते। अखिलेश ने कहा कि बिल गेट्स आए तो पीएम मोदी से मिले। वे डिजिटल डिवाइड पर बोल रहे थे। डिजिटल डिवाइड पर अगर किसी ने सबसे ज्यादा काम किया है तो वह समाजवादी पार्टी है।
डिंपल यादव के नामांकन के समय मौजूद रहे शिवपाल-रामगोपाल
बता दें कि डिंपल यादव मैनपुरी से मौजूदा सांसद हैं। उनके नामांकन दाखिल करते समय अखिलेश यादव के अलावा, शिवपाल सिंह यादव और रामगोपाल यादव भी मौजूद रहे।
2022 के उपचुनाव में डिंपल यादव को मिली जीत
डिंपल यादव ने मैनपुरी में 2022 में हुए लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को 2,88,461 मतों से हराया था। डिंपल को 6,18,120, जबकि शाक्य को 3,29, 659 वोट मिले।