PM Pushpa Kamal Dahal: लोकसभा चुनाव 2024 में NDA ने बहुमत हासिल किया है। ऐसे में अब बारी है देश में केंद्र सरकार के गठन की। इसके लिए नरेंद्र मोदी 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे। इस समारोह को और भी ज्यादा खास बनाने के लिए अन्य देशों के दिग्गजों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसी कड़ी में पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल इस शपथ समारोह का हिस्सा बनेंगे।
8 जून को दिल्ली के लिए होंगे रवाना
नेपाल के पीएम शनिवार (8 जून) को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इसके बाद 9 जून (रविवार) को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। नेपाल के प्रधानमंत्री ने बुधवार को नरेंद्र मोदी को फोन कर चुनाव में जीत की बधाई दी थी। एक नेपाली अधिकारी के मुताबिक, बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने PM Pushpa Kamal Dahal को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया।
इन पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को भी भेजा गया आमंत्रण
शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के अलावा भूटान, श्रीलंका और बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के मीडिया विभाग ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया है और विक्रमसिंघे ने आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी आमंत्रित
इसके अलावा मोदी ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से भी फोन पर बात की। राजनयिक सूत्रों की मानें तो बातचीत के दौरान मोदी ने हसीना को भी शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया है। बता दें, साल 2014 में नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सार्क देशों (दक्षिण एशिया के सात देशों का संगठन है ) के नेता शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे कार्यकाल साल 2019 के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के नेता शामिल हुए थे।