कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा चुनावी राजनीति में एंट्री करने जा रही हैं। कांग्रेस ने सोमवार को ऐलान कर दिया था कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से सांसद रहेंगे और वायनाड सीट छोड़ेंगे, जिसपर प्रियंका गांधई चुनाव लड़ेंगी। इसी बीच अब उनके पति रॉबर्ट वाड्रा का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपना राजनीति सफर शुरू करने के संकेत दिए हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के वायनाड से चुनाव लड़ने पर उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि, ‘मुझे बहुत खुशी है कि प्रियंका वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। वह वहां भी कड़ी मेहनत करेंगी। मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग उन्हें बहुमत से जिताएंगे। जब भी मुझसे सक्रिय राजनीति में आने के बारे में पूछा गया, मैंने हमेशा कहा कि प्रियंका को सांसद की भूमिका में देखने के बाद मैं इस बारे में सोचूंगा।’
#WATCH | On Congress leader Priyanka Gandhi Vadra to contest from Wayanad, businessman and her husband Robert Vadra says, "On entering Parliament, she will raise issues of farmers welfare, unemployment, women security, which the BJP doesn't raise…Smriti Irani never did anything… pic.twitter.com/tBoa3701Nq
— ANI (@ANI) June 18, 2024
रॉबर्ट वाड्रा ने आगे कहा कि, अमेठी और रायबरेली के लोगों ने साबित कर दिया है कि वो चाहते हैं कि गांधी परिवार उनसे जुड़े रहे। अमेठी की सांसद बनकर स्मृति ईरानी ने कोई विकास का काम नहीं किया, जिसे देकर अमेठी के लोगों को समझ में आ गया था कि उन्होंने स्मृति ईरानी को गलत मौका दिया। वाड्रा ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि राहुल और प्रियंका ने किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारने का सही फैसला किया, जिन्होंने पिछले 40 सालों से अमेठी में काम किया है। प्रियंका ने भाई राहुल और किशोरी लाल शर्मा दोनों के लिए कड़ी मेहनत की है।’