श्रेष्ठ उत्तर प्रदेश (Shresth UP) | Hindi News

Follow us

Follow us

Our sites:

|  Follow us on

पीएम मोदी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स पर चढ़ाई जाने वाली चादर सौंपी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एक ‘चादर’ सौंपी, जिसे अजमेर शरीफ दरगाह पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 812वें उर्स पर चढ़ाया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री आवास पर भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी को चादर भेंट की गई।

मुलाकात के तुरंत बा, पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा “एक मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। हमारी बातचीत के दौरान, मैंने पवित्र चादर पेश की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ में रखा जाएगा।‘’

प्रतिनिधिमंडल अजमेर जाएगा और पीएम मोदी की ओर से चादर चढ़ाएगा। उर्स उत्सव राजस्थान के अजमेर में आयोजित होने वाला एक वार्षिक उत्सव है जो सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। 

प्रधानमंत्री आवास से बाहर आने के बाद सिद्दीकी ने कहा ”यह चादर शांति, सद्भाव और विकसित भारत का प्रतीक है। प्रधानमंत्री ने गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए यह चादर दरगाह पर श्रद्धांजलि के तौर पर पेश की है।”

भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार फिर हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों और ईसाइयों को भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए मिलकर काम करने और देश में शांति और भाईचारे की मिसाल कायम करने का संदेश दिया है। इस मौके पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री स्मृति ईरानी, ​​सैयद फरीद निज़ामी (निजामुद्दीन औलिया दरगाह), सलमान चिश्ती (अजमेर शरीफ), पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तारिक मंसूर, दिल्ली हज कमेटी के अध्यक्ष कौसर जहां और नागपुर, अहमदाबाद जम्मू से सूफी हजरत और कश्मीर प्रधानमंत्री आवास पर मौजूद थे।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि पीएम मोदी ने ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के मौके पर चढ़ाने के लिए फूल और अकीदत की चादर भेजी है। उन्होंने कहा ”कल हम महरौली दरगाह से अजमेर दरगाह के लिए रवाना होंगे और शनिवार को अजमेर दरगाह पर चादर पेश करेंगे।” 

ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती एक फ़ारसी मूल के सुन्नी मुस्लिम दार्शनिक और धार्मिक विद्वान हैं जिन्हें भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे उत्कृष्ट संतों में से एक माना जाता है। उन्हें गरीब नवाज़ के नाम से भी जाना जाता है। चिश्ती का जन्म 1141-42 ई. में ईरान के सिजिस्तान (आधुनिक सिस्तान) में हुआ था। वह 13वीं शताब्दी में भारतीय उपमहाद्वीप में आये और राजस्थान के अजमेर में बस गये। उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सुन्नी इस्लाम के चिश्ती आदेश की स्थापना की और उसका प्रसार किया। चिश्ती आदेश ने ईश्वर के साथ एकता के सिद्धांत पर जोर दिया और आदेश के सदस्य भी शांतिवादी थे। चिश्ती ने 1192 से 1236 ई. में अपनी मृत्यु तक अजमेर को अपना घर बनाया। इस संत के सम्मान में इस मंदिर का निर्माण मुगल राजा हुमायूं ने करवाया था।



 


संबंधित खबरें

वीडियो

Latest Hindi NEWS

issue-of-ews-reservation-has-cropped-up-in-69000-teacher-recruitment-dispute-hearing-will-be-held-in- high court
नहीं थम रहा 69000 शिक्षक भर्ती विवाद, अब उछला EWS आरक्षण का मुद्दा; 16 अक्टूबर को HC...
UP Train Cancelled | Shreshth uttar Pradesh |
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 25 सितंबर से 5 अक्टूबर तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें
Dengue Patients Increased In Lucknow | Shresth uttar pradesh |
लखनऊ में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी, 24 घंटे में 21 नए केस; स्वास्थ्य विभाग सतर्क
Anuj Pratap Singh Encounter | Shresth uttar Pradesh |
सुल्तानपुर लूटकांड: मंगेश के बाद एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेर, STF ने सिर में मारी गोली
chess olympiad 2024 | pm modi | cm yogi Adityanath | Shresth uttar Pradesh |
Chess Olympiad 2024: भारत की पुरुष और महिला टीम ने गोल्ड जीतकर रचा इतिहास, CM योगी ने दी बधाई
IND vs BAN | Ashwin | Shresth uttar pradesh |
IND vs BAN: भारत ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की ऐतिहासिक जीत, अश्विन के नाम बड़ी उपलब्धि