Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा शनिवार को अयोध्या में भगवान रामलला के दर्शन करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हनुमान गढ़ी पहुंचकर राम भक्त हनुमान के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने रामलला के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं कई दिनों से रामलला के दर्शन करना चाहता था, आज मुझे अयोध्या आकर खुशी हो रही है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Assam CM Himanta Biswa Sarma offers prayers at the Hanumangarhi Temple. pic.twitter.com/4FIdsx05MV
— ANI (@ANI) June 8, 2024
रामलला के दर्शन करने के बाद असम के मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कल पीएम पद की शपथ लेंगे। इसलिए मैं यहां पीएम मोदी के सफल कार्यकाल के लिए हनुमान जी और रामलला से आशीर्वाद लेने आया हूं। इस साल असम से करीब 1 लाख लोग सरकारी खर्च पर अयोध्या आएंगे। हम लोकसभा चुनाव नहीं हारे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले दूसरे व्यक्ति बन गए हैं। अंत में यही मायने रखता है कि प्रधानमंत्री कौन बनता है।
#WATCH | Ayodhya, UP: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "PM Narendra Modi will take oath tomorrow. So I have come here to seek blessings from Hanuman Ji and Ram Lalla for a successful tenure of PM Modi… Nearly 1 lakh people from Assam will visit Ayodhya on government… pic.twitter.com/mede7s9CVR
— ANI (@ANI) June 8, 2024
हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि मैं कई दिनों से रामलला के दर्शन करना चाहता था, आज मुझे अयोध्या आकर खुशी हो रही है। मैंने प्रार्थना की, कि मोदी जी का अगला कार्यकाल बहुत अच्छा हो, असम और पूरा देश बहुत अच्छा हो। भारत के इतिहास में यह पहली बार है कि कोई प्रधानमंत्री तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेगा। यह ऐतिहासिक है। हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में स्वर्णिम भारत की ओर बढ़ रहे हैं। कांग्रेस की कोई जवाबदेही नहीं है कि 10 साल बाद भी वे 100 तक क्यों नहीं पहुंच पाए। अगर मैं कांग्रेस में होता, तो मैं गांधी परिवार को जवाबदेह ठहराता। बस यह सुनिश्चित करने के लिए कि वे जवाबदेह न हों, कुछ लोग एक ऐसी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं और जश्न मना रहे हैं जो हार गई है।
#WATCH | Ayodhya, Uttar Pradesh: Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "… I wanted to do Ram Lalla's 'darshan' for many days… Today, I am happy to come here… I prayed that Modi Ji's next term should be very well, Assam and the whole country should be very well… In the… pic.twitter.com/EfELPNvc5J
— ANI (@ANI) June 8, 2024
इस दौरान असम के सीएम से अयोध्या में बीजेपी की हार पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि 542 सीटें हैं, हम कुछ जीतेंगे और कुछ हारेंगे। तो मुद्दा क्या है? भगवान राम के आशीर्वाद से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी चौथी बार भी पीएम बनेंगे।
#WATCH | Uttar Pradesh: Upon reaching Ayodhya, Assam CM Himanta Biswa Sarma says, "… There are 542 seats, we will win some and lose some. So what is the issue?… Narendra Modi is going to be the Prime Minister for the third time with the blessings of Lord Ram…' pic.twitter.com/ZAK0Brx4Ze
— ANI (@ANI) June 8, 2024