Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या स्थित राम मंदिर के कार्यों को निर्धारित समय तक पूरा करने के लिए राजस्थान से कुशल श्रमिकों का आना शुरू हो गया है। दरअसल, राम मंदिर के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई गई थी। इस योजना के तहत राजस्थान से 300 कारीगरों की खेप अयोध्या पहुंच गई है और उन्हें मंदिर के कामों में लगा दिया गया है।
राम मंदिर निर्माण की कार्यदायी संस्था एलएण्डटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर वीके मेहता ने बताया कि अभी सभी श्रमिक नहीं आए हैं, लेकिन अगले हफ्ते तक यहां बाकी श्रमिक भी आ जाएंगे। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि फिलहाल राम मंदिर में करीब 1500 कारीगर काम कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 22 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक में राजस्थान से श्रमिकों को बुलाने का फैसला किया गया था। फिलहाल ट्रस्ट की ओर से राजस्थान से राम नगरी पहुंचे श्रमिकों के रहने और भोजन की व्यवस्था की गई है।
बता दें, ट्रस्ट ने श्रमिकों के लिए मंदिर निर्माण से पहले ही आवास का निर्माण करा दिया था। रामकोट क्षेत्र में पूर्व सांसद विनय कटियार के आवास के पास श्रमिकों के ठहरने का प्रबंध है।
राम की पैड़ी पर बनने जा रही चौपाटी
वहीं, अयोध्या नें जल्द ही मुंबई के जुहू चौपाटी की तरह सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर भी चौपाटी बनने जा रही है। उत्तर प्रदेश आवास विभाग ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चौपाटी तैयार करने के लिए 4.65 करोड़ रुपये की भी मंजूरी दी गई है।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए की जा रही नई व्यवस्था
बता दें, रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना बढ़ गई है। हर दिन लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कम खर्च में अधिक से अधिक सुविधाओं को लाभ देने की कोशिश कर रही है।
सरयू नदी के किनारे राम की पैड़ी पर बन रही चौपाटी में फूडिंग एरिया को विकसित करने की योजना बनाई गई है। यहां छोटी-छोटी स्थायी व अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी। इन दुकानों पर अयोध्या के लोकल फूड के साथ अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी मिलेंगे।
दीपोत्सव तक हो जाएगा तैयार
चौपाटी की स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं का भी खास ख्याल रखा जाएगा, ताकि इधर-उधर गंदगी न फैल सकें। यहां 84 दुकानें व रेस्टोरेंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा, यहां पार्किंग की भी सुविधा दी जाएगी।
अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह का कहना है कि चौपाटी के निर्माण और विकास का कार्य 45 फीसदी पूरा हो चुका है। दीपोत्सव से पहले राम की पैड़ी पर भव्य चौपाटी बनकर तैयार हो जाएगी, जिसका पर्यटक आनंद ले सकेंगे।
Read More: एक बार फिर प्रयागराज में होगा त्रिवेणी महोत्सव, देश के बड़े कलाकार होंगे शामिल
सरयू तट के किनारे बनाए जाएंगे चबूतरे
जानकारी के मुताबिक, राम की पैड़ी पर कुछ जगहें ऐसी भी होंगी, जहां सिर्फ चबूतरों का निर्माण किया जाएगा। लोग यहां बैठकर शांति से कुछ वक्त सरयू तट पर बिता सकेंगें। इसके अलावा, कुछ जगहों पर आधुनिक डिजाइन वाले ठेलों का संचालन भी किया जाएगा। साथ ही, गंदगी को फैलने से रोकने के लिए जगह-जगह डस्टबिन लगवाए जाएंगे।