Ramleela: अयोध्या में इस बार 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक रामनवमी के मौके पर फिल्मी सितारों से रामलीला का मंच सजने वाला है। इस बार कई कलाकर रामलीला मंच पर अभिनय करते नजर आएंगे।
रामलीला के फाउंडर अध्यक्ष सुभाष मालिक ने बताया कि रामनवमी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण टीवी पर लाइव होगा। पिछले साल रामनवमी के अवसर पर 36 करोड़ से भी ज्यादा भक्तों ने कार्यक्रम देखा था, लेकिन हम कोशिश करेंगे कि इस बार 50 करोड़ से भी ज्यादा भक्त रामनवमी कार्यक्रम को लाइव देखें।
अयोध्या की रहने वाली अंजली पार्वती का रोल निभाएंगी। मैडोना कैकेयी और पायल गोगा कपूर शूर्पणखा का रोल करेंगी। मेडोना, जो कैकेयी का किरदार निभाने वाली हैं, उन्होंने बताया कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं, जो अयोध्या की रामलीला के मंच पर मुझे काम करने का मौका मिल रहा है। वहीं, मनीष शर्मा रावण का रोल निभाएंगे। राम का किरदार वेद सागर निभाएंगे। वेद सागर ने बताया कि अयोध्या के रामलीला मंच पर मैं पिछले तीन साल से काम कर रहा हूं।
Read More: Ganesh Chaturthi 2024 कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
बात की जाए माता सीता के किरदार की तो इस किरदार में मंगिशा मां दिखाई देंगी। बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन कलाकार भाग्यश्री अयोध्या के रामलीला के मंच पर वेदमती का किरदार निभाएंगी। इससे पहले भी भाग्यश्री शबरी और माता सीता का किरदार निभा चुकी है। इस मंच पर राकेश बेदी राजा जनक और रजा मुराद राजा दशरथ का रोल निभाएंगे। एक्ट्रेस शीबा भी रामलीला में नजर आएंगी।
बिंदू दारा सिंह भगवान शंकर का किरदार निभाएंगे। दारा सिंह इससे पहले भी कई बार हनुमान जी का किरदार निभा चुके हैं।