Kashi Vishwanath Temple: उत्तर प्रदेश में बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने दुनिया भर से श्रद्धालु आते है। बाबा काशी विश्वनाथ मंदिर में लगभग हर दिन ही भक्तों का मेला लगा रहता है। काशी में भक्तों की बढ़ती संख्या हर रोज कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं। श्रद्धालु न सिर्फ त्योहारों के वक्त बाबा के दर्शन करने आ रहे है बल्कि, आम दिनों में भी काशी में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ का अंदाजा बस इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 31 मार्च को बिना किसी त्योहार के बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करने 6 लाख से भी ज्यादा भक्त पहुंचे।
बाबा काशी विश्वनाथ की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मार्च का महीना मंदिर के लिए एक एतिहासिक होगा। बिना कोई पर्व-त्योहार के 31 मार्च 2024 को बाबा के दर्शन करने 6 लाख 36 हजार 975 श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।
वहीं, अगर बात करें पिछले वर्ष की तो 2023 के मार्च में बाबा काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की कुल संख्या 37,11,060 थी। 2023 के अगस्त महीने में यहां सबसे ज्यादा 95,62,206 श्रद्धालुओं की संख्या दर्ज की गई। 2024 के मार्च महीने में यह आकड़ा बढ़ कर 95,63,432 हो गया। यह अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है।
58.51 करोड़ से अधिक का चढ़ा चढ़ावा
बता दें कि, श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने दुनियाभर से लोग आते हैं। इससे काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। बीते 2021-22 साल के मुकाबले 2022-23 साल के आय में तकरीबन 200 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इस साल अब तक करीब 13 करोड़ लोगों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किए। साथ ही बीते साल 2022-23 में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास में अब तक का सबसे ज्यादा 58.51 करोड़ से अधिक का चढ़ावा चढ़ा है।