अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के बाद अब जिले की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार यहां एनएसजी (National Security Guard) कमांडो यूनिट बनाने की तैयारी में है। इसके लिए अयोध्या में जमीन ढूढंने का कार्य भी शुरु हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा निर्णय पर मुहर लगने के बाद NSG के ब्लैक कैट कमांडो को यहां तैनात किया जाएगा।
बता दें, प्रतिदिन लाखों की संख्या में रामलला के भक्त उनके दर्शन के लिए आते हैं। इसी के चलते सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा की दो और राज्य सरकार की चार सुरक्षा एजेंसियां तैनात हैं। राम मंदिर निर्माण के बाद जिले में अक्सर वीवीआईपी दौरा होता रहता है। किसी भी वीवीआईपी दौरे पर एनएसजी कमांडो दिल्ली से बुलाए जाते हैं। वहीं, समय-समय पर अयोध्या आतंकियों के निशाने पर भी रही है, जिसको देखते हुए अब यहां की सुरक्षा को और लेकर पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र सरकार यहां एनएसजी कमांडो की यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है।
दरअसल, सरकार अयोध्या में एनएसजी हब बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इसी के चलते NSG को अयोध्या में आतंकवाद विरोधी और अपहरण रोधी अभियानों का दायित्व सौंपा जाएगा। वहीं, इस मामले में यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय का कहना है कि अयोध्या भगवान का पवित्र स्थान है। इसकी पवित्रता बरकरार रहनी चाहिए। अयोध्या के लोगों ने आपका (बीजेपी) साथ छोड़ दिया, आप वहां केवल मार्केटिंग और इवेंट करना चाहते हैं।