इस बार 10 मई यानि शुक्रवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। ये अक्षय तृतीया खास है क्योंकि शुक्रवार को एक साथ मित्र और अक्षय योग बन रहा है। आपको बता दें, वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। यह दिन शुभ मुहूर्त, वैवाहिक कार्य या गृह प्रवेश आदि के लिए शुभ है। आइए इस तिथि के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।
इस दिन चांदी खरीदना होता है शुभ
अक्षय तृतीया को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रिय तिथि माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन किया गया हर काम सफल होता है। इस तिथि में विवाह मुहूर्त तो नहीं हैं, लेकिन वैवाहिक वार्तालाप, रिंग सेरेमनी, भूमि, घर का क्रय-विक्रय आदि किया जा सकता है। इस दिन सोने-चांदी के आभूषण, नए कपड़े आदि खरीदने का बहुत अच्छा मुहूर्त है। अक्षय तृतीया के दिन चांदी खरीदना शुभ माना गया है।
ऐसे मिलेगा पूजा का 100 गुना फल
अक्षय तृतीया पर पूरे विधि विधान से पूजा करने पर सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। शुक्रवार को सुबह स्नान करने के बाद घर के मंदिर में चौकी पर लक्ष्मीजी के साथ विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें। भगवान की प्रतिमा की जगह फोटो का पूजन भी किया जा सकता है। दूध, दही और शहद आदि से स्नान कराएं। चंदन- रोली लगाकर,फूल और माला चढ़ाएं। भगवान को पंचमेवा और मिष्ठान का भोग लगाएं। विष्णु सहस्त्रनाम, लक्ष्मी सूक्तम और श्रीसूक्तम का पाठ करें। इस प्रकार अक्षय तृतीया पर विधिवत पूजा करने वाले को पूजा का 100 गुना फल मिलता है।
सोना, चांदी और वस्त्र खरीदने का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी और वस्त्र खरीदना बेहद शुभ माना जाता है। सुबह 5: 51 से 7: 47 बजे तक वृषभ लग्न में भगवान विष्णु और लक्ष्मी की पूजा करना बहुत शुभ है। अपराह्न 12:20 से 14:38 बजे तक सिंह लग्न और शाम को प्रदोष काल के बाद 19:14 से 21:32 बजे तक वृश्चिक लग्न स्थिर लग्न में गृह उपयोगी वस्तुएं, सोना-चांदी के आभूषण और वस्त्र आदि खरीदना बहुत शुभ रहेगा।