Navami Kanya Pujan Time 2024: नवरात्रि के अंतिम दिन कन्या पूजन किया जाता है। माना जाता हैं कि कन्या पूजन करने से देवी मां खुश होती है। वहीं, इस बार माता के भक्तों को नवमी के तिथियों को लेकर काफी कंफ्यूजन हो रहा है कि आखिर नवमी की सही तिथि क्या है? तो चलिए आपको बताते हैं नवमी की सही तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त…
मां दुर्गा के भक्त नवमी में कन्या पूजन के बाद ही अपना व्रत खोलते हैं। नवरात्रि के आरंभ से ही एक ही दिन में दो तिथियां लग रही हैं। ऐसे में लोगों को नवमी में कन्या पूजन किस दिन करना हैं, इसपर काफी कंफ्यूजन हैं।
भक्त कन्या पूजन नवमी तिथि के दिन करके अपना उपवास खोलते हैं। नवमी तिथि का आरंभ 11 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 7 मिनट से हो रहा है।
इस समय करें कन्या पूजन
नवमी तिथि का आरंभ 11 अक्टूबर को 12 बजकर 7 मिनट से लेकर अगले दिन (12 अक्टूबर) को नवमी तिथि सुबह 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी (Navami Kanya Pujan Time 2024)। इसके बाद दशमी तिथि लग जाएगी। इसलिए उस समय किया गया कन्या पूजन मान्य नहीं होगा। ऐसे में माता के भक्त नवमी तिथि का कन्या पूजन 12 अक्टूबर को 10 बजकर 59 मिनट से पहले कर सकते हैं।