श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद ऐसी कई घटनाएं या कहीं चीज हो रही हैं, जिन पर यकीन करना जरा मुश्किल है। इसमें कुछ चीज तो अद्भुत है, इसी में एक है बाल रामलला के चारों तरफ बाल गरुड़ की परिक्रमा करना। इसका वीडियो वायरल हुआ तो इसको लेकर हर कोई अपने तरीके से अलग-अलग चर्चा कर रहा है। आपको बताते हैं कि यह अद्भुत घटना कब की है और इसको लेकर क्या कुछ चर्चा हो रही है।
बताया जाता है कि लगभग 10 दिन पूर्व एक बज के आकार का पक्षी अचानक श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भ गृह में पहुंच गया। वह बाल रामलला की मूर्ति के चारों तरफ मंडराता हुआ दिखाई दिया। उसको हटाने की भी बहुत कोशिश की गई लेकिन वह काफी देर तक गर्भ गृह में चारों तरफ घूमता रहा। रात्रि की शयन आरती जिसके बाद रामलला को सुला दिया जाता है उसके पहले यह पक्षी स्वत वहां से चला गया। अब इसको लेकर कुछ लोग उसे गरुड़ का बाल स्वरूप बता रहे हैं, कुछ लोग बाज बता रहे हैं और दावा यह हो रहा है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद गरुड़, जो कि विष्णु के वाहन है श्रीराम मंदिर में उनकी परिक्रमा करने आए थे। चर्चा कुछ भी हो लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद एक बंदर का रामलला की मूर्ति के पास पहुंचना , मूर्ति को निहार कर चले जाना और उसके बाद घंटो इस पक्षी का गर्भ गृह में परिक्रमा करना जैसी कई और घटनाएं कोतुहल बढ़ाने के लिए काफी है और अपने आप में अद्भुत भी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि इस प्रकार से गरुण गर्भ गृह के बाहर भी उड़ते हुए दिखाई दिया है। जब से प्राण प्रतिष्ठा हुई है तब से कई इस तरह की आश्चर्यजनक घटनाएं हुई हैं। जो पक्षी उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है वह दृश्य बहुत मनोरम है। जिस तरह वह गर्भगृह में परिक्रमा कर रहा है वह दृश्य अपने आपमें अद्भुत है और ऐसे कई दृश्य दिखाई दिए हैं।